Skip to content

भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया: टी-20 में अपना सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया, बुमराह-अर्शदीप बने हीरो

भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया:  टी-20 में अपना सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया, बुमराह-अर्शदीप बने हीरो


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli Babar Azam; India Vs Pakistan T20 World Cup LIVE Score Updates | Rohit Sharma Shaheen Afridi

न्यूयॉर्क13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

20वें ओवर में अर्शदीप की आखिरी गेंद और टीम इंडिया जीत गई।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट चेज नहीं करने दिया। पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने यह सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया है।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, अर्शदीप ने इस ओवर में 11 रन दिए। भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया।

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। 2 ओवर में पाकिस्तान को 21 रन चाहिए थे। बुमराह ने 6 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए और इफ्तिखार का अहम विकेट भी लिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। टीम इंडिया 119 रन पर ऑलआउट हो गई। टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया पहली बार ऑलआउट हुई।

छोटा स्कोर चेज कर रही पाकिस्तानी टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन बुमराह ने पिच पर जम चुके मो. रिजवान को 15वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद टीम पर प्रेशर बढ़ गया। और आखिरकार वो टारगेट तक नहीं पहुंच सकी।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 2 और अर्शदीप सिंह-अक्षर ने एक-एक विकेट लिया।

भारत-पाकिस्तान मैच का स्कोर कार्ड…

अपडेट्स

07:46 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 11 रन दिए और एक विकेट लिया

मैच की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने एक रन दिए और इसी के साथ भारत ने मुकाबला 6 रन से जीत लिया है। पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी और अर्शदीप ने इस ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया। इस तरह भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर लिया है।

07:34 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

बुमराह का गेम चेंजर ओवर; 3 रन दिए, एक विकेट भी लिया

19वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने गेम चेंजर ओवर डाला। उन्होंने 3 रन दिए और इफ्तिखार अहमद का विकेट भी निकाला। अब पाकिस्तान को आखिरी 6 बॉल पर 18 रनों की जरूरत है।

07:27 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

सिराज ने 18वें ओवर में 9 रन दिए

पारी का 18वां ओवर डाल रहे मोहम्मद सिराज ने 9 रन खर्च किए और पाकिस्तान का स्कोर 99/5 रहा। अब पाकिस्तान को 12 बॉल पर 21 रनों की जरूरत है।

07:20 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

पंड्या को दूसरी सफलता, पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

17वें ओवर में पाकिस्तान ने 5वां विकेट भी गंवा दिया है। पंड्या की शार्ट लेंथ बॉल पर शादाब खान आउट हुए। उन्हें शार्ट फाइन लेग पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच किया। शादाब 4 रन बनाकर आउट हुए।यहां पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। पाकिस्तान को 3 ओवर में 30 रन बनाने हैं। हार्दिक पंड्या ने अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

07:13 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

अक्षर ने 2 रन का ओवर निकाला, पाकिस्तान को 35 रन चाहिए 

भारत-पाकिस्तान मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है। 16वां ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने महज 2 रन दिए। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 85/4 पहुंच गया। अब पाकिस्तान को आखिरी 4 ओवर में 35 रन बनाने हैं।

07:11 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

बुमराह  ने रिजवान को बोल्ड किया, दूसरी सफलता

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है। उन्होंने सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया। गुड लेंथ से अंदर आती बुमराह की बॉल स्टंप बिखेरती चली गई और रिजवान 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 83/4 हो गया।

07:01 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

पंत ने छलांग लगाकर पकड़ा फखर जमान का कैच

पंड्या ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर फखर जमान का विकेट लिया।इस बॉल पर फखर पुल करने के लिए आगे आए, लेकिन पंड्या ने बाउंसर पटक दी और बॉल लेकर विकेटकीपर पंत के दस्तानों में चली गई और पंत ने छलांग लगाकर उन्हें कैच कर लिया। फखर 13 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 73/3 हो गया।

06:56 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

DRS पर मिला उस्मान का विकेट, पाकिस्तान को दूसरा झटका

अक्षर पटेल ने अपनी पहली ही बॉल पर सफलता दिला दी है। वे 11वां ओवर डालने आए और ऑफ स्टंप से अंदर आती उनकी बॉल उस्मान के पैड पर लगी। जोरदार अपील हुई, लेकिन फील्ड अंपायर ने नकार दिया। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने DRS मांगा और थर्ड अंपायर का फैसला भारतीय टीम के पक्ष में आया। 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 66/2 रहा।

06:41 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

उस्मान और पंड्या क्रीज पर टकराए

9वें ओवर में हार्दिक पंड्या और उस्मान क्रीज पर टकरा गए। ओवर की तीसरी बॉल पर रिजवान ने शॉर्ट लेग पर धकेला। ऐसे में उस्मान रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइक से निकले, वहीं बॉल डालने के बाद हार्दिक पंड्या ने फील्ड करने के लिए शॉर्ट लेग की ओर दौड़ लगाई। पंड्या और रिजवान क्रीज पर टकरा गए। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 50 पार कर दिया। टीम ने एक विकेट पर 51 रन बना लिए हैं।

06:28 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले में पाकिस्तान का स्कोर 35/1; पंड्या ने 9 रन दिए

120 रन चेज कर रही पाकिस्तान ने पावरप्ले में एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम 13 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। हार्दिक पंड्या ने पारी के छठवें ओवर में 9 रन दिए। इस ओवर में मोहम्मद रिजवान ने एक छक्का भी जमाया। रिजवान और उस्मान की जोड़ी नाबाद है।

06:23 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

बुमराह ने बाबर को पवेलियन भेजा, सूर्या का शानदार कैच

120 रन चेज कर रही पाकिस्तान ने पहला विकेट गंवा दिया है। यहां कप्तान बाबर आजम 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई। सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट स्लिप पर बाबर का शानदार कैच पकड़ा। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 26/1 रहा।

06:12 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

शिवम दुबे ने मोहम्मद रिजवान का कैच छोड़ा

पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में शिवम दुबे से मोहम्मद रिजवान का कैच ड्रॉप हो गया। रिजवान ने बुमराह की लेंथ बॉल को क्रॉस खेला और बॉल डीप फाइन लेग पर गई। जहां दुबे के पास कैच करने का मौका था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके।अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज के पास फॉलो थ्रू पर बाबर को कैच करने का हाफ चांस था, लेकिन सिराज उसे भुना नहीं सके।

06:01 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

भारत की इनिंग की कहानी

अर्शदीप के विकेट के साथ भारतीय टीम 199 रन पर ऑलआउट हो गई है। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए और अक्षर पटेल ने 20 रन का योगदान दिया।सभी विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने झटके। नसीम शाह और हारिस राउफ ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर को दो सफलताएं मिली। शाहीन शाह अफरीदी को भी एक विकेट मिला।

05:47 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

सिराज का कैच ड्रॉप, लेकिन अर्शदीप रनआउट हुए

भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई है। शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की आखिरी बॉल पर कप्तान बाबर आजम से मोहम्मद सिराज का कैच छूटा, लेकिन एक रन लेने के प्रयास में नॉन स्ट्राइकर अर्शदीप सिंह रनआउट हो गए।

05:35 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

रउफ को ओवर में लगातार दो विकेट, पंड्या के बाद बुमराह आउट

18वां ओवर डालने आए हारिस राउफ ने लगातार दो बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने हार्दिक पंड्या (7 रन) के बाद जसप्रीत बुमराह को चलता किया। राउफ को तीसरी सफलता मिली है। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 113/9 हो गया।

05:26 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

नसीम के आखिरी ओवर से 3 रन आए

नसीम शाह ने अपने आखिरी ओवर में 3 रन दिए हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बड़ा अंतर खड़ा किया। शाह ने अपने कोटे के 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। शाह ने कोहली, अक्षर और शिवम दुबे को पवेलियन भेजा। 16 ओवर में भारत ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है, हालांकि 7 विकेट गिर चुके हैं।

05:16 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

आमिर को लगातार दो बॉल पर विकेट, पंत के बाद जडेजा आउट

भारतीय पारी का 15वां ओवर डालने आए मोहम्मद आमिर ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट गंवाए। उन्होंने पहली बॉल पर पंत को बाबर आजम के हाथों कैच कराया। फिर रवींद्र जडेजा को इमाद वसीम के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। पंत 42 और जडेजा शून्य पर आउट हुए। टीम ने पिछले 7 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/7 रहा।

05:01 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

सूर्यकुमार 8 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट, राउफ को पहली सफलता

12वें ओवर की दूसरी बॉल पर भारत ने चौथा विकेट गंवाया। यहां सूर्यकुमार यादव 8 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए। वे हारिस राउफ की ऑफ स्टंप की फुलर लेंथ बॉल को मिडऑफ के ऊपर से खेलना चाहते थे और मिसटाइम कर गए और बॉल मिडविकेट पर खड़े मोहम्मद आमिर के हाथों में चली गई। सूर्या की जगह शिवम दुबे खेलने आए है। इस ओवर से एक रन आए और भारत का स्कोर 90/4 हो गया।

04:49 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

पंत ने राउफ के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए

ऋषभ पंत ने 10वें ओवर में हारिस राउफ की 3 बॉल पर लगातार 3 चौके जमाए। राउफ के इस ओवर में 13 रन बने और भारतीय टीम का स्कोर 81/3 हो गया है।

04:46 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

पंत को तीसरा जीवनदान, उस्मान से दूसरा कैच छूटा

9वें ओवर में ऋषभ पंत को तीसरा जीवनदान मिला। इमाद वसीम के ओवर की दूसरी बॉल बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर स्क्वैयर लेग की दिशा में गई। बॉल काफी देर हवा में थी, लेकिन उस्मान खान इसे जज नहीं कर सके और कैच छूट गया। उस्मान ने इस मैच में दूसरा कैच टपकाया है। 9 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं।

04:46 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

नसीम ने अक्षर को बोल्ड किया, पटेल 20 रन बनाकर आउट

नसीम शाह ने पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिला दी है। उन्होंने 8वें ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। अक्षर विकेट लाइन की गुड लेंथ बॉल पर पुल करना चाहते थे, लेकिन बॉल ने स्टंप स्टंप बिखेर दिए। पटेल 17 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए और भारत का स्कोर 58/3 हो गया। भारत ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। पंत और सूर्या क्रीज पर हैं।

04:31 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले के आखिरी ओवर में पंत को 2 जीवनदान

उस्मान खान ने कवर्स बाउंड्री पर ऋषभ पंत का कैच छोड़ दिया।

उस्मान खान ने कवर्स बाउंड्री पर ऋषभ पंत का कैच छोड़ दिया।

शाहीन अफरीदी की गेंद पर शॉट खेलते ऋषभ पंत।

शाहीन अफरीदी की गेंद पर शॉट खेलते ऋषभ पंत।

पावरप्ले का आखिरी ओवर आमिर ने डाला। उन्होंने पहली 2 बॉल पर पंत को कैच आउट करने के मौके गंवाए, लेकिन पहली बॉल पर स्लिप पर इफ्तिखार अहमद और दूसरी बॉल पर कवर पॉइंट के पीछे उस्मान खान से कैच छूट गया।इस ओवर की पहली और पांचवीं बॉल पर चौके आए। पावरप्ले के आखिर ओवर में 12 रन बने और भारतीय टीम का स्कोर 50/2 पहुंच गया है।

04:24 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

अक्षर ने शाहीन को चौका-छक्का लगाया

रोहित के आउट होने के बाद खेलने आए अक्षर पटेल ने 5वां ओवर डालने आए शाहीन अफरीदी की पहली बॉल पर चौका जमाया। फिर दूसरी बॉल पर सिक्स जमाया। उन्होंने पंत के साथ मिलकर कुल 14 रन लिए। 5 ओवर में भारत का स्कोर 38/2 रहा।

04:14 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

शाहीन ने रोहित को पवेलियन भेजा

पिछले ओवर में कोहली के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी ने तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर हारिस राउफ के हाथों कैच कराया। रोहित 12 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हुए। यहां भारत का स्कोर 19/2 हो गया।

04:12 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

नसीम की पहली बॉल पर कोहली का चौका, फिर कैच आउट हुए

नसीम शाह की गेंद पर शॉट खेलते हुए विराट कोहली।

नसीम शाह की गेंद पर शॉट खेलते हुए विराट कोहली।

विराट कोहली ने पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए नसीम शाह के ओवर की पहली बॉल पर चौका जमाया। उन्होंने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाई और गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंच दिया। फिर अगली बॉल डॉट खेलने के बाद तीसरी बॉल पर कैच आउट हो गए।वे नसीम की शार्ट लेंथ बॉल पर कवर पॉइंट पर खड़े उस्मान खान को कैच थमाकर आउट हुए। कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए।

03:48 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

रोहित ने शाहीन की गेंद पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में छक्का जमाने वाले पहले बैटर बने हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में शाहीन के पहले ओवर में छक्का जमाया था और ऐसा करने वाले पहले बैटर बने थे।

03:27 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

रोहित ने शाहीन के पहले ओवर में 8 रन बनाए, सिक्स लगाया

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करने आई। दूसरी ओर बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी को नई बॉल थमाई। शाहीन ने पहली बॉल फुल लेंथ पर डाली, जिसे रोहित ने फ्लिक कर दो रन लिए और टीम इंडिया का खाता खोला। दूसरा बॉल को डिफेंड करने के बाद रोहित ने गुड लेंथी की लो-हाइट बॉल पर मिडविकेट की दिशा में सिक्स जमाया। ओवर की आखिरी तीन बॉल पर कोई रन नहीं बना। आखिरी बॉल रोहित के पैड पर लगी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने LBW की अपील की, हालांकि फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया।

02:50 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

भारत के 3 ग्रेट क्रिकेटर्स एकसाथ

02:34 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टीम में एक बदलाव

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान बाबर आजम ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। आजम खान की जगह इमाद वसीम को मौका दिया गया है।वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

02:21 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

अंपायर्स का इंस्फेक्शन पूरा, 8:30 बजे मैच शुरू होगा

बारिश थमने के बाद अंपायर्स ने पिच का निरीक्षण कर लिया है। यहां रात 8:00 बजे मुकाबले का टॉस होगा। उसके बाद 8:30 बजे से मैच की शुरुआत होगी। निरीक्षण के बाद नसाउ के पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं। टॉस के अनाउंसमेंट के साथ भारतीय दल मैदान पर उतर आया है। टीम इंडिया के खिलाड़ी प्री-मैच वॉर्मअप कर रहे थे।

02:17 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

क्रिस गेल भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मिले

वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल नसाउ स्टेडियम पहुंचे। उनसे मिलते बाबर आजम।

वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल नसाउ स्टेडियम पहुंचे। उनसे मिलते बाबर आजम।

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मिले। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने उनके ब्लेजर पर ऑटोग्राफ भी दिया। वे ऑरेंज, वाइट और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन वाले ब्लेजर में नजर आए। यह कलर भारत के तीनों और पाकिस्तान के झंडे के ग्रीन कलर सें मिलते हैं।

02:10 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

नसाउ स्टेडियम से लेटेस्ट फोटोज

टीम बस से उतरते विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़।

टीम बस से उतरते विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़।

नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री करते पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह।

नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री करते पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह।

01:40 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

न्यूयॉर्क के नसाउ में बूंदाबांदी शुरू, पिच पर कवर्स हैं

टॉस से कुछ देर पहले न्यूयॉर्क में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। ऐसे में पिच को कवर कर दिया गया है।

टॉस से कुछ देर पहले न्यूयॉर्क में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। ऐसे में पिच को कवर कर दिया गया है।

01:24 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

पिछला रिकॉर्ड भारतीय टीम के फेवर में, 7 में से 6 मुकाबले जीते

पिछला रिकॉर्ड भारतीय टीम के फेवर में है। दोनों के बीच वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से 6 भारतीय टीम ने जीते हैं। एक में पाकिस्तान को जीत मिली है और एक मैच नो रिजल्ट रहा है।

01:21 PM9 जून 2024

  • कॉपी लिंक

नसाउ की पिच बड़ी चुनौती, यहां 83% विकेट पेसर्स को

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन है। पिछले मुकाबले में यहां तेज गेंदबाजों पर हावी रही। यहां अब तक 4 मैच खेले गए हैं, इनमें कुल 49 विकेट गिरे हैं, जिसमें 41 पेसर्स और 8 स्पिनर्स ने लिए हैं। यानी कि 83 फीसदी विकेट पेसर्स को और 17 फीसदी विकेट स्पिनर्स को मिले हैं।



Source link


Discover more from Divya Bharat 🇮🇳

Subscribe to get the latest posts sent to your email.