सुष्मिता सेन ने लाइव आकर फैंस को दी हेल्थ अपडेट: बोलीं- मैं ठीक हो रही हूं, आर्या 3 के बारे में की बात
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुष्मिता सेन ने हाल ही में इंस्टाग्राप पर लाइव आकर प्रशंसकों के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है और बताया कि सर्जरी के बाद वह कैसी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग सीरीज के बारे में भी जानकारी दी है। बता दें, बीते कुछ महीने पहले शूटिंग के दौरान सुष्मिता को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।
क्या कहा सुष्मिता ने ?
वीडियो में सुष्मिता कार के अंदर दिखाई दें रही हैं। वह किसी इवेंट से वापस लौट रही थीं। इस दौरान सुष्मिता की बेटी अलीशा सेन भी उनके साथ नजर आईं। बुधवार शाम को सुष्मिता अचानक इंस्टाग्राम पर लाइव आ गईं और फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी हेल्थ शानदार है। मैं अच्छा खा रही हूं।’
इसके अलावा जब लोगों ने उनसे आर्या 3 के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा ‘मैं आर्या 3 का इंतजार कर रही हूं। मुझे लगता है ये इस बार और बेहतर होगा। इसमें अभी बहुत कुछ होने वाला है। आर्या के बारे में चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है जो आपको बताना है। हेल्थ केयर से लेकर एक्शन तक जो हमने किया है। उम्मीद करती हूं आपको पसंद आएगी’।
सुष्मिता ने बताया की आर्या 3 इस साल ही रिलीज होगी। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे आप लोगों की याद आई। आप मेरे जीवन में जो भी अच्छाई लेकर आए हैं उसके लिए आपको प्यार’।
सुष्मिता सेन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आर्या 3 के अलावा सुष्मिता सेन वेब सीरीज ताली में भी नजर आएंगी। इस सीरीज में वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का रोल निभाएंगी, जो 2013 के राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक थीं, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक ट्रांसजेंडर्स व्यक्ति को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी थी। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया था।
