12 विभागों में 25,000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी: 1.51 लाख तक मिलेगी सैलरी, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई


जयपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र और राज्य के 12 विभागों में 25,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे।

इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 21,000 से लेकर 1 लाख 51 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

इनमें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में 4374, राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में 639, इंडियन नेवी में 242, राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 2859, कर्मचारी चयन आयोग में 7500, शिक्षा विभाग में 255, नर्सिंग ऑफिसर के 3055, रेलवे लोको पायलट के 238, हाईकोर्ट में 57, दूरदर्शन में 41, कॉन्स्टेबल के 9212 और हिमाचल लोक सेवा आयोग में 350 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

प्रसार भारती ने दूरदर्शन में वैकेंसी निकाली है। इसके तहत डीडी न्यूज में वीडियोग्राफर के 41 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार प्रसार भारती की ऑफिशियल वेबसाइट application.prasarbharat.org पर जाकर 3 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 40 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिनेमेटोग्राफी या वीडियोग्राफी में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही MOJO में अनुभव और लघु फिल्म-निर्माण कोर्स में हिस्सा लिया होना जरूरी है। वीडियोग्राफी या सिनेमेटोग्राफी या किसी अन्य प्रासंगिक क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

सैलरी

भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को वेतन के रूप में हर महीने 40,000 रुपए दिए जाएंगे।

एज लिमिट

कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा नोटिफिकेशन की तारीख को 40 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन में समस्या करने पर यहां बताए

इस भर्ती के लिए फॉर्म जमा करने में किसी भी कठिनाई आने पर उम्मीदवार स्क्रीनशॉट के साथ [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) ने 4374 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत स्ट्राइपेंडरी ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट, barc.gov.in पर जाकर 22 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 21 हजार 700 रुपए से लेकर 56 हजार 100 रुपए तक तक सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख को 18/19 वर्ष से कम और 22/24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन के दौरान 500 रुपए या 150 रुपए या 100 रुपए (पदों के अनुसार अलग-अलग) फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • भाभा भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • भाभा भर्ती का फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के 639 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट dsrrau.info की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 31 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में ग्रेजुएट या समकक्ष होना जरूरी है। इसके साथ ही भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 के तहत मान्यता उनकी डिग्री को प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में 20 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 82 हजार 400 रुपए शुरुवाती सैलरी दी जाएगी।

फीस

राजस्थान में होने वाली इस भर्ती में आवेदन करने वाले ओबीसी और सामान्य उम्मीदवार को 2,500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 1,250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में होने वाली इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsrrau.info पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर, डीएसआरआरएयू भर्ती या करियर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद DSRRAU AMO Recruitment 2023 Notification खोलें और एलिजिबिलिटी चेक करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को बिना किसी गलती के भरें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर रख लें।

भर्ती नोटिफिकेशन

इंडियन नेवी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शॉर्ट सर्विस कमीशन ने इंडियन नेवी में ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत एयर ट्रैफिक कंट्रोल, जनरल सर्विस, नवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर, पायलट और लॉजिस्टिक्स जैसे 242 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए उम्मीदवार इंडियन नेवी की https://www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर 14 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या और योग्यता

  • सामान्य सेवा - 50 पद, योग्यता - बीई-बीटेक (कोई भी सब्जेक्ट)
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर - 10 पद, योग्यता - बीई-बीटेक (इंजीनियरिंग)
  • नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (एनएओओ) - 20 पद, योग्यता - बीई-बीटेक (अनुशासन)
  • पायलट - 25 पद, योग्यता - बीई-बीटेक (अनुशासन)
  • रसद - 30 पद, योग्यता - बीएससी, बीकॉम, PG, MBA, MCA
  • नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर (एनएआईसी) -15 पद, योग्यता - बीई-बीटेक (प्रासंगिक अनुशासन)
  • शिक्षा - 12 पद, योग्यता - बीई-बीटेक, M.Tech, M.Sc (प्रासंगिक अनुशासन)
  • इंजीनियरिंग शाखा (सामान्य सेवा जीएस) - 20 पद, योग्यता - बीई-बीटेक (प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन)
  • विद्युत शाखा (सामान्य सेवा जीएस) - 60 पद, योग्यता - बीई-बीटेक (प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन)

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 34 हजार रुपए से लेकर 88 हजार रुपए तक तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में 18 से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर ही Join By SSC का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसके बाद Navy SSC Entry Session January 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स को भरकर अप्लाई करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।
  • ध्यान रहे कि आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

राजस्थान के हेल्थ डिपार्टमेंट ने फार्मासिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत प्रदेशभर में 2859 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 4 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-10 के आधार पर 36,800 रुपए से लेकर 54,200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

राजस्थान फार्मेसिस्ट के पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं, उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान में लंबे समय बाद निकली फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ऐसे में रिटन टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

योग्यता

2859 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) कोर्स की डिग्री या फिर फार्मेसी में बैचलर डिग्री (B.Pharma) होनी जरूरी है। हालांकि लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं की मांग है कि भर्ती प्रक्रिया में साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास उम्मीदवार को भी मौका दिया जाना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करन होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा देशभर में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के 7500 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 3 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन में 7 से 8 मई तक करेक्शन भी कर सकते हैं। वहीं, टियर 1 सीबीटी परीक्षा इसी साल जुलाई में प्रस्तावित है।

सैलरी

सीजीएल परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 25 हजार 500 रुपए से लेकर 1 लाख 51 हजार 100 रुपए हर महीने सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

एज लिमिट

कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष और कुछ के लिए 18 वर्ष के 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए है। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) उम्मदीवारों को फीस से छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदकों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के जरिए किया जाएगा। टियर 1 परीक्षा में सफल उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में लाइब्रेरियन के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर mppsc.mp.gov.in 19 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 57 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • लाइब्रेरियन - 255
  • यूआर - 57 पद
  • एससी - 24 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 97 पद
  • ओबीसी - 56 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 21 पद

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 57 हजार 700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एप्लिकेशन फीस

जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 500 रुपए देने होंगे। जनरल कैटेगरी की सभी महिलाएं और एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 250 रुपए देने होंगे।

एज लिमिट

21 से 40 साल की उम्र वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी के युवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस और इंफॉर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) या विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त परीक्षा जैसे एसएलईटी / एसईटी में उपस्थित होना चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें।
  • अब यहां लाइब्रेरियन पद के लिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
  • विवरण दर्ज करें और आवेदन करें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर के 3055 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए नर्सिंग यह बीएससी कर चुके उम्मीदवार 5 मई तक एम्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 1 लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री प्राप्त की हो और भारतीय या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड हों।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे-लेवल-7 के अनुसार 44,900 से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

जनरल, ओबीसी : 3000 रुपए

एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस : 2400 रुपए

ऐसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे इस ऑफिशियल वेबसाइट, norcet4.aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

फिर रजिस्टर्ड डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लाई कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट के 238 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर 6 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कुल 238 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 120, ओबीसी के लिए 36, एसटी के लिए 18 और एससी के लिए 36 पद आरक्षित हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी। साथ ही फिटर आदि ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।

एज लिमिट

आवेदकों की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी वर्ग के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष और एससी व एसटी के लिए 47 वर्ष तय की गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन सीबीटी एग्जाम के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में पास उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

सैलरी

भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 19 हजार 900 रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक हर महीने सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
  • यहां GDCE ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। (एक्टिव होने के बाद)
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • मेल आईडी, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आवेदन शुरू करें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
  • सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

गुजरात हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 47 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 5 मई तक हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद सिलेक्शन के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 11 जून को करवाया जाएगा। जबकि मेन्स रिटन एग्जाम और वाइवा टेस्ट 16 जुलाई और सितंबर 2023 में होगा। इस भर्ती अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट जज के 57 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

एज लिमि

उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि एससी, एसटी, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए अधिकतम उम्र 48 साल है।

एप्लिकेशन फीस

जनरल : 2000 रुपयेएससी, एसटी और सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग : 1000 रुपये

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर DIRECT RECRUITMENT OF DISTRICT JUDGE पर क्लिक करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म फिल करें और सभी जरूरी डिटेल्स भरें।
  • फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
  • आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल के 9212 पदों पर निकली वैकेंसी के आवेदन की तारीख को 7 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अब भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 10वीं पास उम्मीदवार CRPF की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 2 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल तकनीकी में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 9212 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें पुरुष उम्मीदवार को 9105 और महिला उम्मीदवार को 107 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

योग्यता

  • सीटी-ड्राइवर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम मैट्रिक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए।
  • सीटी-मैकेनिक मोटर व्हीकल – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2 परीक्षा प्रणाली में न्यूनतम मैट्रिकुलेट या 10वीं कक्षा पास होने के साथ तकनीकी योग्यता मैकेनिक मोटर वाहन में 02 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में उम्मीदवारों के पास 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 21 हजार 700 - 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

फीस

आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

CRPF में निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का स्किल टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होगा। मेरिट, लिस्ट रिटन टेस्ट में उम्मीदवार द्वारा हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद CRPF Head Constable Ministerial and ASI Stenographer Recruitment 2022-2023 के लिंक पर जाना होगा।
  • अगले पेज पर आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन करने के बाद प्रिंट लेना ना भूलें।

ऑफिशियल नोटिफिकेश

ऑनलाइन आवेदन लिंक

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 350 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में कंडक्टर के 360 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 45 साल तक की उम्र के 12वीं पास उम्मीदवार हिमाचल लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर 1 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

हिमाचल रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो और कंडक्टर का वैलिड लाइसेंस रखते हों।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में पास उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

सैलरी

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 20 हजार रुपए से लेकर 64 हजार रुपए तक हर महीने सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार राज्य लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड डिटेल्स (यूजर आइडी व पासवर्ड) से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
  • सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

अब 10वीं-12वीं-ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नौकरियों की भरमार : अगर आप जॉबलेस हैं और जयपुर में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो भास्कर ऐप बनेगा आपका मददगार। हर महीने की 10 हजार से लेकर 25 हजार की सैलरी मिलेगी। जयपुर शहर में बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, डिलीवरी बॉय से लेकर कोई भी नौकरी चाहिए तो भास्कर पर खोजें अपनी पसंदीदा जॉब। (यहां क्लिक कर जॉब देखें)



Source link

%d bloggers like this: