पाकिस्तानी किम कार्दशियन थीं कंदील बलोच: भाई ने बदनामी होने पर गला घोंटा, ऐलान किया था T-20 में भारत को हराया तो स्ट्रिप डांस करूंगी
13 घंटे पहलेलेखक: ईफत कुरैशी
- कॉपी लिंक
आज अनसुनी दास्तान है पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की। पाकिस्तान के छोटे से गांव की कंदील ने कभी मशहूर होने का ख्वाब देखा था। अपनी छोटी बहनों से वो अक्सर कहा करती थीं- “देखना बड़ी होकर हीरोइन बनूंगी और सारे शौक पूरे करूंगी, पूरी दुनिया मुझे जानेगी।”
बीतते सालों के साथ कंदील ने ये ख्वाब सच कर दिखाया, लेकिन अफसोस वो अपना सपना पूरा होते देखने के लिए इस दुनिया में नहीं रहीं। पाकिस्तान की किम कार्दशियन कही जाने वालीं कंदील ने कम उम्र में ही नाम, दौलत, शोहरत हासिल की, लेकिन इसके साथ उनके हिस्से कई विवाद भी आए।
पाकिस्तान जैसे पिछड़े देश में जहां महिलाओं को पर्दा करने की सख्त हिदायत थी, ऐसे देश में कंदील ने अपनी बोल्डनेस से बड़ी बहस छेड़ दी थी।
कंदील को धमकियां मिलने लगीं। मौत के डर के बीच 16 जुलाई 2016 को उनकी अपने ही घर में हत्या कर दी गई, कत्ल करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका भाई था। इस कत्ल की चर्चा पूरी दुनिया में हुई और फिर नए ऑनर किलिंग के बढ़ते मामले देखते हुए नए कानून लाने की मुहिम शुरू हुई।
आज अनसुनी दास्तान के 5 चैप्टर में पढ़िए पाकिस्तानी स्टार कंदील बलोच की गरीबी से निकलकर स्टार बनने और उनके विवादित कत्ल की स्याह कहानी-
1 मार्च 1990
पाकिस्तान के डेरा गाजी खान जिले के छोटे से गांव शाह सदर दिन में अनवर बीबी और मोहम्मद अजीम के घर कंदील बलोच का जन्म हुआ। असली नाम था फौजिया अजीम। कंदील के पिता किसान थे। उनकी कमाई से 7 बच्चों और परिवार का गुजारा मुश्किल था।
कंदील बलोच बचपन से ही आजाद ख्यालों की लड़की थीं, जिन्हें रिश्तेदारों या पड़ोसियों के घर जाकर टीवी देखने का बड़ा शौक था। उन्हें पढ़ाई का भी शौक था, लेकिन जिस घर में दो वक्त का खाना भी नसीब न हो, वहां परिवार स्कूल का खर्च कैसे उठाता। ऊपर से अब्बा भी लड़कियों को पढ़ाने के खिलाफ थे। नतीजतन कंदील को पढ़ने की इजाजत नहीं मिली।
कंदील के भाई की पाकिस्तानी आर्मी में नौकरी लग गई। जैसे ही भाई छुट्टियों में घर आता तो कंदील उसकी यूनिफॉर्म पहनकर गांव में घूमती थीं। भाई की नौकरी लगी तो घर के हालात कुछ हद तक बेहतर होने लगे। कंदील की मां को ये बात पसंद नहीं थी कि बेटी बेवक्त किसी के घर जाकर टीवी देखें, ऐसे में उन्होंने खुद चोरी-छिपे चंद रुपए इकट्ठा किए और बेटे से कहकर घर में छोटा सा टीवी मंगवा लिया।
कंदील टीवी में अक्सर हीरो-हीरोइन को देख उनकी नकल उतारा करती थीं। कंदील हमेशा अपनी छोटी बहन से बस यही कहती थीं, ‘देखना एक दिन मैं भी हीरोइन बनूंगी। हर जगह खबर होगी कि अजीम की बेटी ने कुछ कर दिखाया।’
टीनएज में ली गई कंदील बलोच की तस्वीर।
कंदील के ऊंचे ख्यालात और फिल्मों की तरफ झुकाव उनके भाइयों और मां-बाप को पसंद नहीं थे। गांव की सभी लड़कियां सिर ढककर रखती थीं, तो वहीं कंदील अपने कपड़ों को काट-छांट कर उन्हें मॉडर्न बना लिया करती थीं। बेपर्दगी होने लगी तो मां-बाप की फिक्र बढ़ने लगी।
17 की उम्र में मां ने अपने कजिन से करवा दी शादी
आस-पड़ोस रहने वाले लोग बातें बनाने लगे तो तरकीब निकाली गई कि कंदील की शादी करवा दी जाए। 17 साल की कंदील ने साफ इनकार कर दिया कि वो शादी नहीं करेंगी। उन्हें बड़े शहर जाना है, जहां वो पढ़ाई और नौकरी कर सकें।
आए दिन घर में इस बात पर बहस होने लगी। आखिरकार उनकी मां ने अपने कजिन से कंदील की जबरदस्ती शादी करवा दी।
बेरहमी से पीटता था पति, शरीर पर दिए सिगरेट के निशान
अपने घर की तरह ससुरालवालों को भी कंदील के ऊंचे ख्याल सताने लगे। पहले बहस होने लगी और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। कंदील का पति उन्हें बेरहमी से पीटता था और सिगरेट से जलाता था।
एक इंटरव्यू में कंदील ने रोते हुए अपनी शादी पर कहा था, ‘मेरी उम्र नहीं थी, मैं बस 17 साल की थी और मेरे मां-बाप ने एक जाहिल से मेरी शादी करवा दी थी। मेरी पढ़ाई पूरी नहीं हुई थी, मैं कुछ करना चाहती थी, नौकरी करनी थी। शादी के बाद मेरा बच्चा हुआ, लेकिन वो आदमी मुझे मारता था। वो लोग बहुत खतरनाक थे।’
पति के साथ कंदील बलोच।
दूध के पैसे नहीं थे तो बच्चा लौटाया
बच्चे के जन्म के बाद जब मारपीट का सिलसिला हद से पार हुआ तो कंदील बच्चे के साथ मायके लौट आईं। लेकिन यहां आते ही उनके बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। गरीबी का वो आलम था कि घर में बच्चे के दूध के पैसे तक नहीं होते थे। इस बीच किसी ने सलाह दी, बच्चा लौटा दो, क्योंकि अगर बच्चे को कुछ हुआ, तो उसका बाप तुम्हें मार डालेगा। तुम्हें जेल भेज देंगे।
बड़ों की समझाइश पर कंदील अपना बच्चा ससुरालवालों को सौंपने के लिए राजी हो गईं। लेकिन शर्त रखी गई कि कंदील का बच्चे से कोई ताल्लुक नहीं होगा। आखिरकार लिखा-पढ़ी के बाद बच्चा लौटा दिया गया। पूरे खानदान और गांव में खूब थू-थू हुई।
लोगों के तानों और घरवालों की कैद कंदील को तंग करने लगी तो एक दिन कंदील घर से भाग गईं और इस्लामाबाद पहुंच गईं। शुरुआत में कमाई का कोई जरिया नहीं था, तो वो बस कंडक्टर बन गईं।
3 साल बाद किया पिता को कॉल, कहा- यहां कोई काम नहीं करने देता
घर से भागने के तीन साल बाद कंदील ने एक दिन अपने पिता को कॉल किया। उन्होंने पिता से कहा- ‘मुझे अपना पहचान पत्र बनवाना है। बिना कार्ड के कोई यहां काम नहीं करने देता।’
बेटी की आवाज सुनते ही उनके मां-बाप इस्लामाबाद पहुंच गए और कार्ड बनवा दिया। तब से दोबारा कंदील अपने परिवार से संपर्क में रहने लगीं।
पाकिस्तानी आइडल से मिली पहचान
साल 2013 में कंदील पाकिस्तानी सिंगिंग रियलिटी शो पाकिस्तानी आइडल का ऑडिशन देने पहुंची थीं। ऑडिशन में उनके लुक्स और गायिकी का जमकर मजाक उड़ाया गया। उन्हें शो में जगह तो नहीं मिली, लेकिन उनके ऑडिशन का वीडियो वायरल हो गया, जिससे उन्हें पॉपुलैरिटी मिलने लगी।
पाकिस्तानी आइडल में कंदील बलोच।
डबमैश में बोल्ड कंटेंट बनाकर सुर्खियों में आईं कंदील
इसके बाद से ही कंदील डबमैश एप पर वीडियो बनाने लगीं। वो वेस्टर्न कपड़ों में फॉरेन एक्सेंट इस्तेमाल कर फैंस से जुड़ती थीं। जहां एक तरफ उनके मिलियन में फॉलोवर्स बढ़ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का एक हिस्सा ऐसा भी था, जो उनकी बोल्डनेस की कड़ी निंदा कर रहा था। लगातार बोल्ड वीडियो पोस्ट करने वाली कंदील को पाकिस्तानी किम कार्दशियन कहा जाने लगे। सोशल मीडिया से फेम मिलने के बाद उन्होंने वकार जाका के रियलिटी शो देसी कुड़ियां सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था।
घर में जिस समय बिजली होती, उस समय टेलीकास्ट होने वाले शोज में आती थीं
कुछ दिन और बीते ही थे कि कंदील ने कॉल कर घरवालों को बताया कि वो अब हीरोइन बन चुकी हैं। वो आए दिन घरवालों को बताती थीं कि उनका प्रोग्राम टीवी पर आएगा। घरवाले टीवी खोलकर कंदील को देखने का इंतजार करने लगे।
कंदील की बहन ने एक बार उन्हें बताया कि घर में सिर्फ पीटीवी चैनल ही आता है, दूसरे चैनल्स पर हम तुम्हें देख नहीं पाते। ऐसे में कंदील पीटीवी के ही शोज किया करती थीं। गांव में ज्यादातर रात के 8 बजे ही बिजली होती थी, तो बहनों की फरमाइश पर कंदील ऐसे टीवी शोज किया करती थीं, जो रात 8 बजे टेलीकास्ट होते थे।
एक म्यूजिक वीडियो में कंदील बलोच।
पूर्व पाकिस्तानी पीएम से करना चाहती थीं शादी
कंदील बलोच अक्सर अपने वीडियोज से विवाद खड़े कर दिया करती थीं। 2016 में उन्होंने एक वीडियो में कहा कि वो तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान से शादी करना चाहती हैं। अगर इमरान उनसे शादी करेंगे, तो वो वीडिया बनाना छोड़ देंगी। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो जारी कर ऐलान किया था कि अगर टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम को हराती है तो वो स्ट्रिप डांस दिखाएंगी।
बयानों के अलावा कंदील के कपड़े भी विवादों से घिर जाया करते थे। जिस देश में महिलाओं पर पर्दे में रहने की हिदायत थी, उस देश में कंदील के बिकिनी, एक्सपोज करने वाले कपड़े पहनने और बोल्ड बयानों से एक नई बहस शुरू हुई। बहस थी कि लड़कियों को कैसे बर्ताव करना चाहिए और किस तरह कंदील के वीडियोज पर रोक लगाई जानी चाहिए। आरोप थे कि वो समाज में गंदगी फैला रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कंदील के हौसलों से पाकिस्तान में फीमेल कंटेंट क्रिएटर्स की गिनती में इजाफा हो रहा था।
डिबेट शो में आलोचना करने वाले मुफ्ती को किया एक्सपोज
ये वो दौर था, जब पाकिस्तानी सिनेमा दुनियाभर में जगह बना रहा था। पाकिस्तानी सिनेमा के मॉडर्नाइजेशन के चलते वीना मलिक समेत कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस को मीडिया चैनल्स की डिबेट में बुलाया जा रहा था। इसी बीच एक चैनल में कंदील को धमकाया गया था कि अगर वो बोल्ड कंटेंट बनाती रहीं तो उन पर फतवा लग सकते है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
इस शो में कंदील ने कहा था, ‘पाकिस्तान में और भी कई मसले हैं। कई बहुत ऐसे मुद्दे हैं जिनके खिलाफ मुहिम चलाने की जरुरत है, ऐसे में मैं ही क्यों। मुझ जैसी मासूम लड़की को तनकीद (आलोचना) का निशाना क्यों बनाया जा रहा है।’
एक डिबेट शो में कंदील बलोच को फेडरल शरिया कोर्ट के सीनियर एडवाइजर और काउंसलर मुफ्ती अब्दुल कवि के सामने बैठाया गया। दोनों के बीच इस मुद्दे पर लंबी बहस छिड़ी थी। मुफ्ती ने कंदील को उनकी बेपर्दगी पर लंबा लेक्चर दिया और उन्हें ये सब बंद करने की नसीहत दी। टेलीकास्ट के दौरान ही मुफ्ती अब्दुल कवि ने कहा कि कंदील जब भी कराची आएं तो उनसे मिलें। उस समय इस बात को मजाक में टाल दिया गया।
बहस के चंद दिन बीते ही थे कि कंदील बलोच का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो कराची के एक होटल रूम में मुफ्ती अब्दुल कवि से मुलाकात करती दिखीं। वीडियो बनाते हुए कंदील ने साफ किया कि मुफ्ती साहब ने उनसे मिलने की गुजारिश की थी।
वीडियो में मुफ्ती साहब, कंदील से ये पूछते हुए दिखे कि वो कौन सी सिगरेट पीना पसंद करेंगी। इस मुलाकात की कई तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें कंदील, मुफ्ती साहब के करीब दिखीं। जिस समय कंदील वीडियो बना रही थीं, उसी समय मुफ्ती ने उन्हें सचेत किया कि वो वीडियो न बनाएं, क्योंकि इसके सामने आने से विवाद हो सकता है। कंदील ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वो वीडियो को कहीं पब्लिश नहीं करेंगी। हालांकि उन्होंने मुफ्ती को एक्सपोज करने के लिए वीडियो शेयर किया।
मीडिया चैनल्स में फिर दोनों को बुलाया जाने लगा। एक चैनल में डिबेट के दौरान कंदील ने कहा कि मुफ्ती साहब झूठा दिखावा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुफ्ती साहब होटल के कमरे में ये कहते हुए मेरे साथ कोक शेयर कर रहे हैं, मेरे साथ सिगरेट पी रहे हैं कि इससे मोहब्बत बढ़ेगी। कौन सी मोहब्बत बढ़ेगी।’ विवादों के चलते मुफ्ती साहब पर सवाल उठाए जाने लगे और कई कमेटी ने उन्हें पॉजिशन से सस्पेंड कर दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मेरी जान को खतरा है
मुफ्ती के साथ हुए स्कैंडल के बाद कंदील बलोच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि मुफ्ती साहब को एक्सपोज करने के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पुलिस से सिक्योरिटी की मांग की थी, हालांकि उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया।
14 जुलाई 2016 को कंदील ने एक्सप्रेस ट्रिब्यूनल के रिपोर्टर से बात की। उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन नहीं मिली है, ऐसे में वो ईद-उल-फितर के बाद दूसरे देश जाकर बस जाएंगी।
इसी दिन देर रात कंदील ने अपनी मां को कॉल किया और कहा कि वो घर आना चाहती हैं। मां की रजामंदी मिलने ही कंदील अगली सुबह 15 जुलाई को मुल्तान पहुंच गईं।
द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में कंदील की मां ने बताया कि वो कराची से बुरका पहनकर डरी-सहमी घर पहुंची थीं। हर कोई उन्हें देखकर हैरान था क्योंकि इससे पहले कंदील ने कभी पर्दा नहीं किया था। वो घर में दाखिल हुईं और मां से कहा कि घर में ताला डाल दो, जिससे कोई घर में न आ सके।
कंदील ने 15 जुलाई की रात को खाना खाया और सोने चली गईं। अगली सुबह मां उन्हें उठाने पहुंचीं। वो लगातार आवाज देती रहीं, लेकिन कंदील न उठीं, न ही उन्होंने कोई जवाब दिया। जैसे ही मां ने उनके चेहरे से चादर हटाई तो देखा कि बेटी की सांसें थम चुकी थीं।
शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि कंदील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उन्हें नींद की दवा दी गई थी, जिसके बाद नींद में ही उनकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई। 16 जुलाई को कंदील के पिता ने दावा किया कि उनके बेटों ने कंदील के पैसों के लिए उनकी हत्या कर दी। कंदील की मौत के दिन उनके दो भाइयों वसीम और असलम की गिरफ्तारी हुई।
गिरफ्तारी के दौरान ली गई वसीम की तस्वीर।
पूछताछ में वसीम ने झट से गुनाह कबूल कर लिया। उसने इकबाल-ए-जुर्म में कहा, वो हमारे खानदान की इज्जत नीलाम कर रही थी, मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकता था। मैंने उसे रात साढ़े 11 बजे मारा, जब सब सो रहे थे।
रिपोर्ट में ये भी लिखा गया कि मुफ्ती अब्दुल कवि के कहने पर कंदील के भाइयों ने उनकी हत्या कर दी, हालांकि सबूतों की कमी के चलते उन्हें क्लीनचिट दे दी गई।
कंदील बलोच की हत्या से सनसनी मच गई। इंटरनेशनल मीडिया ने इस ऑनर किलिंग के मामले पर लंबे प्रोग्राम किए। दुनियाभर के कई नामी लोगों ने इस हत्या की आलोचना की। इन लोगों में मैडोना, कोल कार्दशियन, माइली सायरस, जैमी ली कर्टिस, राखी सावंत, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान, बिलावल भुट्टो जरदारी, सनम बलोच, अली जफर जैसे कई लोग शामिल थे।
कंदील बलोच की हत्या से पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति का मुद्दा भी गर्माया। फिल्ममेकर और एक्टिविस्ट शारमीन ओबेद ने एक इंटरव्यू में कहा, इस देश में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। इस देश में कोई ऐसा दिन नहीं बीतता जब अखबार में महिला की हत्या का मामला न छपा हो।
तत्कालीन ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर थेरेसा ने कंदील बलोच की हत्या की आलोचना करते हुए कहा था, ऑनर किलिंग में ऑनर नहीं है। ऐसे मामलो को आतंकवाद की तरह लेना चाहिए। परिवार की इज्जत बचाने के नाम पर परिवार के लोगों द्वारा महिलाओं को मारा जाना आपराधिक है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ऐलान किया कि ऑनर किलिंग के खिलाफ नए कानून बनाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने एक ड्राफ्ट तैयार कर संसद में पेश किया था।
कंदील बलोच की हत्या के एक साल बाद उनके हत्यारे वसीम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई, हालांकि 3 साल बाद उसे बेल पर रिहा कर दिया गया। साल 2019 में कंदील बलोच के पिता ने पुलिस शिकायत कर कहा कि उनकी जान को खतरा है। जिन लोगों ने कंदील की हत्या की, वो लोग उन्हें खत्म करना चाहते हैं।
कंदील बलोच की मौत के बाद उनकी छोटी बहन ने द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘वो हमेशा से मशहूर होना चाहती थी, वो आज जिंदा होती, तो देख पाती कि वो अब पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी है।’
फिल्मों और सितारों की ये अनसुनी दास्तानें भी पढ़िए-
शरीर के दो टुकड़े किए फिर अंतड़ियां निकालीं:500 लोगों ने कबूला जुर्म, 77 साल से अनसुलझी है एक्ट्रेस एलिजाबेथ की भयावह मौत की गुत्थी
साल 1947 में एक्ट्रेस एलिजाबेथ शॉर्ट की दो टुकड़ों में कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई थी। उनके शरीर से अंतड़ियां निकाल ली गई थीं और शरीर को पेट्रोल से धोकर फेंका गया था। लाश के साथ हुई बर्बरता देखकर हर कोई हैरान था। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि करीब 500 लोगों ने उनकी हत्या का आरोप कबूल किया, लेकिन किसी के खिलाफ कभी कोई सबूत नहीं मिल सके। सालों बाद आज भी उनके कातिलों का पता नहीं चल सका है। आज भी एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या अमेरिका के इतिहास की सबसे क्रूर हत्या में गिनी जाती है। आगे पढ़िए…
मर्लिन मुनरो से होती थी हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन की तुलना:8 महीने की प्रेग्नेंसी में चाकू से 16 वार किए, फिर सिरफिरों ने जिंदा फंदे पर लटकाया
हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन मारी टेट की 1969 में उनके घर में 4 दोस्तों के साथ बेरहमी से हत्या की गई थी। जिस समय हत्या हुई उस समय वो 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं। सिरफिरे हत्यारों ने सिर्फ इसलिए एक्ट्रेस की हत्या की क्योंकि वो जिस घर में रह रही थीं वहां पहले रिकॉर्ड प्रोड्यूसर रहते थे। शैरन मारी टेट हॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, जिन्हें 2 गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिले थे। आगे पढ़िए…
राजेश खन्ना की हीरोइन, जो परिवार के साथ लापता हुईं:सालभर बाद मिला लैला का कंकाल, सौतेले पिता को सजा-ए-मौत
राजेश खन्ना की फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस लैला खान साल 2011 में पूरे परिवार के साथ लापता हुई थीं। करीब एक साल बाद उनका कंकाल उसी फार्महाउस में मिला था, जहां वो छुट्टियां मनाने गई थीं। उनकी हत्या का खुलासा कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले से हुआ था। आगे पढ़िए…
बोरे में 2 टुकड़ों में कटी मिली थी लाश:शूटिंग के लिए निकली थीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा शीमू, एक रस्सी से हुआ भयावह हत्याकांड का खुलासा
बात है साल 2022 की। बांग्लादेशी सिनेमा की सीनियर एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शीमू रोज की तरह शूटिंग के लिए निकली थीं, लेकिन उसके बाद कभी घर नहीं लौटीं। राइमा इस्लाम शीमू को गुमशुदा मानकर परिवार ने तलाश शुरू कर दी। फिर, महज 24 घंटों में ही एक गुमशुदगी का मामला, हत्या के मामले में तब्दील हो गया। घर से चंद किलोमीटर दूर राइमा की दो टुकड़ों में कटी हुई लाश मिली, जिस पर कई चोटों के निशान थे। आगे पढ़िए…
Discover more from Divya Bharat 🇮🇳
Subscribe to get the latest posts sent to your email.