Uttar Pradesh

Raw liquor being sold openly, VIDEO | खुलेआम बेची जा रही कच्ची शराब, VIDEO: उन्नाव में पुलिस ने दंपती को पकड़ा, पानी के पाउच की तरह हो रही बिक्री – Unnao News


खुलेआम कच्ची शराब बेचे जाने का वीडियो सामने आया है।

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के लखमदेमऊ बाजार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर कच्ची शराब की बिक्री कर रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे स्थानीय बाजार में अवैध शराब को पानी के पाउच की तरह बेचा जा रहा है।

.

वीडियो में व्यक्ति की आवाज स्पष्ट है, जिसमें वह अवैध शराब के कारोबार के बारे में बता रहा है। उसने कहा कि यह कारोबार इतना बड़े पैमाने पर हो रहा है कि लोग बेझिझक इसकी खरीदारी कर रहे हैं, जिससे युवाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

पुलिस ने दंपती पर दर्ज किया केस वीडियो के सामने आते ही स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दम्पत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि भाटमऊ निवासी शीतला पत्नी कोयला द्वारा कच्ची शराब बेची जा रही थी। इस पर पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि जांच की जा रही है और जो भी लोग इस मामले में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खुलेआम कच्ची शराब बेचे जाने का वीडियो सामने आया है।



Source link


Discover more from Divya Bharat 🇮🇳

Subscribe to get the latest posts sent to your email.